भोपाल। एमपी बोर्ड के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आज दोपहर तीन बजे जारी किए गए हैं। जून में आयोजित परीक्षा का रिजल्ट करीब ढाई महीने विलंब से जारी किया गया। इसमें 68.81 फीसदी नियमित एवं 28.70 फीसदी स्वाध्याय परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इसमें 64.66फीसदी छात्र और 73.40 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई हैं। पूरे प्रदेश के शासकीय स्कूलों का परिणाम 71.73 प्रतिशत और अशासकीय स्कूलों का परिणाम 64. 93 प्रतिशत रहा। आज जारी परीक्षा परिणाम सूची में 12वीं के कला विषय में 19, गणित में 37, विज्ञान में 19, वाणिज्य में 34, कृषि में 7, ललित कला में 5 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के तीन हजार 657 स्कूलों के 6लाख 60 हजार 574 परीक्षार्थी बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। आज 6लाख 59 हजार 729 परीक्षार्थियों का परिणाम जारी किया गया। इसमें कुल 4लाख 54 हजार 008 विद्यार्थी पास हुए हैं। इसमें दो लाख 77 हजार 750 प्रथम, एक लाख 61 हजार 544 द्वितीय और 14 हजार 704 तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। 97 हजार 960 छात्रों की पूरक परिणाम आया है। प्रदेश की सूची में भोपाल के अलावा प्रदेश के कई जिलों के छात्र आए हैं। हालांकि भोपाल के छात्र सूची में काफी पीछे हैं।
बारहरवीं के टापर की सूची जारी कर दी गई है। मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा (विज्ञान-गणित) में प्रदेश भर में टाप किया है। इन्हें 500 में से 495 अंक मिले हैं। जबकि शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता (साइंस बायो ) ने 500 में से 490 अंक लेकर टापर रहे हैं। इसी तरह कला समूह में रीवा की खुशी सिंह को 486 अंक, कामर्स में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला को 487 अंक, कृषि में शिवपुरी के गौरव ओझा और पन्ना सत्यम लोधी को 483 अंक, ललित कला में छतरपुर की शुभांगी मिश्रा को 444 अंक हासिल हुए हैं।
टाप टेन जिले
बारहवीं (81 से 85 फीसदी रिजल्ट )
रीवा, नरसिंहपुर, नीमच, राजगढ़, दतिया, मंदसौर, छतरपुर, होशंगाबाद, जबलपुर, शिवपुरी, देवास, विदिशा, भोपाल, हरदा, रतलाम, गुना, उज्जैन, खरगौन, ग्वालियर, श्योपुर, इंदौर, खंडवा और पन्ना जिले के विद्यार्थियों ने सभी समूह में प्रथम पांच स्थान हासिल किया है।