एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री में दमदार एक्टिंग और अपनी खूबसूरती का दीवाना बना दिया। तमन्ना के दीवानों की कमी नहीं हैं। सोशल मीडिया पर तमन्ना भी काफी सक्रिय रहती हैं और अपने फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में तमन्ना ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है।

तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह छत पर नहाते हुए एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि तमन्ना मुंबई की बारिश का फुल मजा ले रही हैं और न केवल मजा बल्कि इस बारिश में कुछ एडवेंचरस भी बना रही हैं।

तमन्ना की इस तस्वीर में उन्होंने एक्सरसाइज की आउटफिट भी पहन रखा है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘एक्सरसाइज, थैरेपी और शॉवर। सबकुछ एक साथ। मुंबई के मॉनसून तुमने मेरे वर्कआउट को और ज्यादा सुहावना बना दिया। बारिश हर चीज को बेहतर कर देती है। हर रोज वर्कआउट करें।’

तमन्ना की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तमन्ना के फैंस इस तस्वीर को न केवल पंसद कर रहे हैं बल्कि उनकी तारीफों के पुल भी बांध रहे हैं। एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, ‘उफ्फ’। और भी कई फैंस ने उनकी तस्वीर पर कमेंट किया है। बहरहाल, तमन्ना के निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो वह एक नॉर्थ इंडियन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं।
उनका पालन पोषण मुंबई में हुआ है। तमन्ना ने हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ फिल्मों में काम किया है। यही नहीं उन्होंने कई हिंदी गानों के एलबम में भी काम किया है। हिंदी सिनेमा में अच्छे अवसर न मिलने पर तमन्ना ने साउथ फिल्मों की ओर रुख कर दिया था। तमन्ना ने साउथ के कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।