भोपाल | भोपाल जिले में स्कूल-आंगनवाड़ी आदि के लिए भूमि के अभाव में निर्माण प्रस्ताव लंबित हैं। इनके लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री निशांत वरवडे ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में विभिन्न शासकीय विभागों के पास उपलब्ध जमीन का सर्वे करें। ऐसे विभाग जिनके पास जमीन है और उनके द्वारा कोई उपयोग नहीं किया जा रहा उनसे जमीन वापस लेकर जिनको जरूरत है उन्हें दी जायेगी। यह निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टाइम लिमिट की बैठक में दिए।
कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे परस्पर को-ऑर्डिनेशन की ओर जरूर ध्यान दें। पंचायत, सामाजिक न्याय, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, आदि विभाग ऐसे हैं जिनकी योजनाएं एक दूसरे के को-ऑर्डिनेशन पर अधिक कारगर ढंग से क्रियान्वित होती हैं। इसी प्रकार निर्माण एजेंसियों के बीच विभिन्न विभागों के मध्य को-ऑर्डिनेशन की जरूरत होती है। वन, विद्युत, नगर निगम आदि विभागों के बीच अनुमतियां आदि के विभिन्न विभागों के प्रकरण होते हैं इस संबंध में भी विभागों के बीच परस्पर समन्वय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी लाता है। टी.एल.की बैठक में इनसे संबंधित कोई मुद्दे हैं तो जहां सभी विभागों के अधिकारी एक साथ होते हैं वहां इन मुद्धों को रखना चाहिए ताकि उनका समाधान हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *