तीज पर सजधज कर तैयार हुई चारू असोपा, कहा- राजीव सेन संग शादी अब भगवान भरोसेसुष्‍म‍िता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी भाभी चारू असोपा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। शादी के एक साल के भीतर ही रिश्‍तों में दरार आ गई है। जो अब तक अफवाह थी, वह अब र‍िश्‍तों के डोर के उधड़ने की सच्‍ची दास्‍तान बन गई है। चारू और राजीव दोनों ने इस मामले में अब खुलकर बयान दे रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच गुरुवार को तीज का त्‍योहार था। चारू ने रिश्‍तों में नाराजगी के बावजूद त्‍योहार मनाया। साड़ी में सजधज में तैयार हुईं। लेकिन मन की टीस भी निकल गई। चारू ने कहा कि उनका और राजवी का रिश्‍ता अब भगवान भरोसे है।

Charu Asopa Sen

‘यदि सब ठीक होना होगा, तो हो जाएगा’
इंस्‍टाग्राम पर तस्‍वीरें पोस्‍ट कर जहां एक ओर चारू ने सभी महिलाओं को तीज की बधाई दी, वहीं जब उनसे पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया गया तो कहा, ‘मैं इस बारे में बहुत कुछ नहीं कहना चाहती। यदि मेरी शादी को ठीक होना होगा, तो वह हो जाएगा। मैंने सबकुछ भगवान के भरोसे छोड़ दिया है। यदि आख‍िर में उम्‍मीद की कोई किरण है तो मुझे भरोसा है कि किसी न किसी दिन वह जरूर हम तक पहुंचेगी।’

साल 2019 के जून महीने में हुई थी शादी
चारू असोपा टीवी ऐक्‍ट्रेस हैं। आख‍िरी बार उन्‍हें टीवी शो ‘कर्ण संगिनी’ में देखा गया था। वह जल्‍द ही ‘अकबर का बल… बीरबल’ में ‘हीरा बाई’ का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। चारू और राजीव ने बीते साल गोवा में जून महीने में शादी की थी। जबकि शादी के एक साल के भीतर ही दोनों में अनबन होने लगी। राजीव और चारू, दोनों ने ही इंस्‍टाग्राम से अपनी शादी की तस्‍वीरें भी हटा ली हैं।

…इसलिए कर रही हैं कॉमेडी शो
चारू रिश्‍तों में मिली निराशा से जहां दुखी हैं, वहीं अपना ध्‍यान अब वर्कफ्रंट पर लगा रही हैं। अपने नए प्रोजेक्‍ट के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं, ‘मेरी समझ से मौजूदा हालात में किसी के लिए भी सबसे बेहतर है कि वह दूसरों को हंसा सके। इसलिए मुझे लगा कि कॉमेडी शो में काम करना चाहिए।’

‘बिग बॉस’ नहीं जा रहे राजीव सेन
बीते दिनों ऐसी खबरें थीं कि राजीव सेन को ‘बिग बॉस-14’ के लिए अप्रोच किया गया है। लेकिन राजीव ने खुद ऐसी खबरों को नकारते हुए इसकी पुष्‍ट‍ि की। उन्‍होंने बताया कि वह ‘बिग बॉस’ का हिस्‍सा नहीं बनने जा रहे हैं। राजीव इन दिनों दिल्‍ली में हैं, जबकि चारू मुंबई में। राजीव करीब दो महीने पहले ही चारू को मुंबई में छोड़कर, अपने दिल्‍ली वाले घर आ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *