ग्वालियर। कलेक्टर पी. नरहरि ने लंबित पत्रों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों पर चर्चा की गई एवं अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन की शिकायतें देखने और निराकरण कराने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से लें और समय सीमा में निराकृत करें। उन्होंने कहा कि समय-सीमा से बाहर होने वाले आवेदनों पर संबंधित अधिकारी के विरूद्घ कठोर कार्यवाही होगी। उन्होंने अन्य शिकायतों और लंबित पत्रों को भी समय-सीमा में निराकृत करें। कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मैदानी अमला सक्रियता से काम करे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान यदि स्थानीय स्तर पर हो जायेगा तो मानो कोई बात ही नहीं होगी। अधिकारी निगाह रखें कि मैदानी अमला जिम्मेदारी से काम करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एवं एडीएम तरूण भटनागर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।