भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां को पुलिस ने श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उसे भोपाल ला रही है। भोपाल साउथ पुलिस अधीक्षक साई थोटा ने प्यारे मियां के कश्मीर से गिरफ्तार होने की पुष्टि की है।
रविवार को नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद से ही वो फरार था। पुलिस ने प्यारे मियां की सूचना देने पर 30 हजार रुपए का इनाम भी रखा था। भोपाल के थाना शाहपुरा में प्यारे मियां उर्फ अब्बा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई मामले दर्ज है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि वो श्रीनगर में फरारी काट रहा है। इस सूचना के आधार पर भोपाल पुलिस ने श्रीनगर पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी एवं अन्य वैधानिक कार्रवाई के लिए जिला पुलिस भोपाल की टीम श्रीनगर पहुंच चुकी है तथा आगामी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।