मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना शहर कोतवाली पुलिस ने बदमाशों तक कट्टों का जखीरा पहुंचाने जा रहे एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस को 315 बोर के 10 कट्टे व राउंड बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
मुरैना पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि मुरैना जिले के अंबाह बायपास पर 12 फुटा हनुमान मंदिर के पास से एक युवक कट्टे लेकर निकलने वाला है, इस सूचना पर शहर कोतवाली टीआई अजय चानना व उनकी टीम को हनुमान मंदिर के पास सक्रिय किया गया। इसी दौरान झोला लेकर युवक आता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस टीम ने अचानक आगे आकर युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पहले भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे भागने नहीं दिया और दबोच लिया। जब उसके झोले की तलाशी ली तो उसमें 315 बोर के 10 कट्टे और 10 ही राउंड बरामद हुए।
युवक ने अपना नाम कल्ली उर्फ रामप्रकाश पुत्र रामसेवक शर्मा निवासी रुअर मैनाबसई बताया। युवक से अभी पूछताछ की जा रही है कि आखिर वह इतनी बड़ी तादात में कट्टे लेकर कहां से आया और कहां ले जा रहा था व वह कितने हथियार अंचल में खपा चुका है।