वेब सीरीज Gandii Baat से सुपरहिट होने वाली Anveshi Jain की फैन फॉलोइंग दिन – ब – दिन बढ़ती जा रही है। अब तो हालात ये हैं कि वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई फोटो पोस्ट करती हैं तो चंद घंटो में उसे हजारों लाइक्स मिल जाते हैं। इंटरनेट सेंसेशन बनी अन्वेषी जैन के सोशल मीडिया पर कई फैन पेजेस हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर अन्वेषी ने हाल ही में अपना नया फोटो शूट पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में वो काली साड़ी में नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें उनके फैन्स में वायरल हो रही हैं।

बता दें कि Web Series में एक्टिंग से पहले अन्वेषी जैन कई कॉपोर्रेट इवेंट्स, वेडिंग्स, कैम्पस इवेंट्स, चैरिटी इवेंट्स, प्राइवेट पार्टीज में होस्ट रह चुकी हैं। अन्वेषी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में भी काफी समय बिताया है। यहां के अनुभव को वो बेहद अहम मानती हैं और लोगों को मददगार।

एक तेलुगु फिल्म ‘कमिटमेंट’ में भी उन्हें तेजस्वी मादीवाड़ा, अमित तिवारी और समर सिंह के साथ रखा गया। लेकिन Anveshi को सबसे ज्यादा चर्चा मिली ‘गंदी बात’ से। इसके बाद ही वो इंटरनेट पर पहचाना नाम बन पाई हैं।

अन्वेषी के बारे में बता दें कि एक जमाना था जब लोग उन्हें उनके शरीर की वजह से चिढ़ाते थे। जब वो कॉलेज में थीं तो वो अपने शरीर को कोसा करती थीं।

अन्वेषी जैन मध्य प्रदेश के खजुराहो की रहने वाली हैं जो अपने मंदिरों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। अन्वेषी ने भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *