नई दिल्ली ! अपने कैरियर को चमकाने के लिए दिल्ली आए हजारों छात्रों का गुस्सा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के खिलाफ फूट गया। आगामी 24 अगस्त को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में बैठने वाले नाराज अभ्यर्थियों ने मुखर्जी नगर में जमकर हंगामा किया। यही नहीं आक्रोश इस कदर बढ़ा था कि छात्रों ने जमकर तोडफ़ोड़ की और एक बस और पुलिस वैन में आग लगा दी। गुरुवार से एडमिट कार्ड जारी हो रहा था। उम्मीदवारों ने दो गाडिय़ों और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। मौके पर जब पुलिस बल पहुंचा तो छात्रों ने पुलिस की वैन को भी आग के हवाले कर दिया। छात्रों के प्रवेश पत्र जारी होने के बाद भी सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न में बदलाव को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है जिससे छात्र नाराज हैं। यूपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर एक लिंक डाला है, जिससे उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के लिए ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी की वेबसाइट पर डाली गई जानकारी के अनुसार, यह लिंक 24 अगस्त तक उपलब्ध होगा। इस बीच, सरकार द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय समिति सिविल सेवा एप्टीट्यूट परीक्षा (सीसैट) के पैटर्न को बदलने की परीक्षार्थियों की मांग पर अध्ययन कर रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्रों और अन्य भाषाई विद्यार्थियों को समान अवसर मिल सके।