टेलीविजन एक्ट्रेस अवनीत कौर ने सीरियल अल्लादीन-नाम तो सुना होगा को अलविदा कह दिया हैं। अभिनेत्री की माने तो वे कोविड-19 के इस माहौल में शूट करने में कम्फर्टेबल नहीं हैं जिसकी वजह से उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला लिया। शो में अब उनकी जगह लेंगी अभिनेत्री आशी सिंह जो इससे पहले ये उन दिनों की बात हैं में नजर आ चुकी हैं।

आशी ने बताया कि राजकुमारी जैस्मिन का किरदार निभाना अपने आप में एक चैलेंज हैं। हालांकि वे इस किरदार के लिए हर तरह का चैलेंज लेने के लिए तैयार हैं क्योंकि ये उनका ड्रीम रोल हैं। बातों-ही-बातों में आशी ने अवनीत से तुलना होने पर भी अपने विचार व्यक्त किया।

आशी ने बताया, जब मुझे इस शो के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया तो शुरूआत में मुझे कुछ समझ ही नहीं आया की कैसे रिएक्ट करूं ? खुशी भी थी लेकिन साथ ही निर्वसनस भी। एक मिक्स्ड रिएक्शन था क्योंकि मैं जानती हूं कि ये शो बहुत ही पॉपुलर हैं और अवनीत ने एक अपनी पहचान बनाई है। कहीं-न-कहीं लोग किसी की रिप्लेसमेंट को बहुत जल्दी एक्सेप्ट नहीं करते हैं और इस बात का डर तो हैं। साथ ही इस बात की उत्सुक्ता भी हैं कि मुझे एक राजकुमारी का किरदार निभाने मिल रहा हैं। ये किरदार मेरे पुराने किरदार से बहुत अलग है। राजकुमारी का किरदार निभाना मेरा एक सपना था जोकि पूरा होता नजर आ रहा हैं। जो पहले करने को नहीं मिला वो अब करुंगी।

अवनीत से होने वाली तुलना पर आशी बताती हैं, मैंने इस तुलना के लिए अपने आपको तैयार कर लिया हैं। मैं ये सोचती हूं कि अगर मेरे पुराने शो में यदि मुझे किसी ने रिप्लेस किया होता तो उसके लिए भी आसान नहीं होता। लोग आसानी से उसे भी एक्सेप्ट नहीं करते। ये मेरे साथ भी होगा हालांकि इसका गलत प्रभाव मुझ पर पड़ने नहीं दूंगी। खुद को प्रूफ करने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगी। लोग तो तुलना करेंगे ही लेकिन मैं इसे मेंटली एफेक्ट नहीं होने दूंगी। मैं उसे इग्नोर करने की पूरी कोशिश करुंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *