रतलाम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कानून और व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जवाबदेही तय की थी कि यदि कोई भी गंभीर अपराध हुआ है तो उसके लिए केवल थाना प्रभारी ही नहीं पुलिस अधीक्षक भी जिम्मेदार होंगे और आज मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में एक सनसनीखेज हत्याकांड हो गया। हत्यारे ने शादी के लिए सज रही दुल्हन गला काटकर हत्या कर दी गई।
जावरा थाना प्रभारी वीडी शर्मा ने बताया कि कन्या पक्ष जिला शाजापुर का रहने वाला है जबकि विपक्ष शहर नागदा जिला उज्जैन का रहने वाला है। जावरा में दूल्हे के मामा रहते हैं इसलिए विवाह समारोह का आयोजन कहां किया गया। वरमाला के लिए श्रंगार हेतु दुल्हन ब्यूटी पार्लर में थी, तभी एक लड़के ने पहले पार्लर के बाहर से फोन लगाया और फिर सीधा पार्लर के अंदर आ धमका। उसने चाकू निकाला और दुल्हन का गला काट दिया। जिससे दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी का नाम राहुल बताया जा रहा है।
जावरा थाना प्रभारी वीडी शर्मा ने बताया कि शाजापुर की सोनू पिता कमलसिंह यादव की शादी नागदा (उज्जैन) के गौरव जैन के साथ तय हुई थी। दोनों परिवारों द्वारा शादी का आयोजन जावरा के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक रिसोर्ट में किया जाना तय हुआ था।
दुल्हन बनी सोनू यादव की कुछ साल पहले उज्जैन निवासी युवक से शादी हुई थी, कुछ कारणों से वह रिश्ता टूट गया और तलाक हो गया था। अब यह दूसरी शादी नागदा के जैन समाज के युवक से कर रही थी।
पुलिस को आशंका है कि युवती और आरोपी के मध्य पहले से पहचान थी और दोनों के मध्य प्रेम प्रसंग भी था, युवती की शादी कहीं और तय होने से युवक नाराज हो गया होगा और उसके युवती की हत्या कर दी। हालांकि यह सिर्फ प्रारंभिक अनुमान है, पुलिस द्वारा मामले की जांच और आरोपी की तलाश की जा रही है।