भोपाल ! मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से आज यहाँ मंत्रालय में जापान के राजदूत टाकेशी यागी के नेतृत्व में जापान के व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर प्रदेश में निवेश की अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए जापानी कंपनियों की उपस्थिति बढाने के संबंध में चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश को प्राथमिकता देने के लिये जापानी राजदूत और प्रतिनिधि मंडल का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधि मंडल में श्री त्सुलवासा टेवानोटो यासीनाओ नोगुची और शिन ओया शामिल थे। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया मुख्य सचिव अंटोनी डिसा एवं संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव उपस्थित थे।
श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश ने एक दशक पहले देश और विदेश में अनजान राज्य था और आज एक प्रमुख निवेश मित्र राज्य के रूप में अपनी विशेष पहचान रखता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल व्यापारिक संबंधों तक सीमित न रहते हुए खेल और संस्कृति के क्षेत्र में भी संबंधों को मजबूत बनाने की पहल होना चाहिये। उन्होंने कहा कि साँची अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध एवं भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। यहाँ गोल्फ जैसी सुविधाएँ भी विकसित की जायेंगी। उन्होने मध्यप्रदेश में निवेश को बढावा देने के लिये 8 एवं 9 अक्टूबर को इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भागीदारी करने का निमंत्रण देते हुए श्री चौहान ने आग्रह किया कि जापान एक प्रतिभागी देश के रूप में नहीं बल्कि सहयोगी देश के रूप में इस समिट में भाग लें।