देश में मानसूनी गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने 3 और 4 जुलाई को महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, यूपी, बिहार समेत विभिन्न राज्यों में बारिश का अनुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर और दक्षिण गोवा में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले पांच दिनों के लिए मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की गई है। वहीं मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। शुक्रवार को ठाणे और पालघर में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। वहीं महाराष्ट्र और इसके आसपास के क्षेत्रों में अगले 2-3 दिनों में भारी वर्षा होने के आसार हैं।
बिहार में वज्रपात (आसमानी बिजली) की विभिन्न घटनाओं में 30 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुए इन हादसों में समस्तीपुर के 9, पटना के 6, कटिहार के 4, पूर्वी चंपारण के 3, मधेपुरा व शिवहर के 2-2, पश्चिम चंपारण, औरंगाबाद, रोहतास व भोजपुर के 1-1 लोग शामिल हैं। वहीं राज्य सरकार ने 22 लोगों के मौत की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।
रायलसीमा, मध्य उत्तर प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। गंगीय पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में हल्की बारिश हो सकती है।