भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज मंत्रिमंडल विस्ता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। उनका रात तक इस कार्यक्रम में शामिल होने का कार्यक्रम था, लेकिन सुबह अचानक उनका कार्यक्रम बदल गया। वहीं नाथ ने कहा कि मंत्रिमंडल में भाजपा के निष्ठावान विधायकों की अनदेखी से वे दुखी है। कमलनाथ सरकार को गिराने वाले एक दर्जन नेताओं ने आज शपथ ली। कमलनाथ कल रात तक इस शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले थे। ऐसा माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में उनका सामना ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस से बागवत कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं से होता। ऐसे में उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बनाने रखने का निर्णय लिया और उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इधर कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के गठन में कई योग्य, अनुभवी, निष्ठावान भाजपा के वरिष्ठ विधायकों का नाम नहीं पाकर मुझे व्यक्तिगत तौर पर बेहद दुख है। नाथ की ही सरकार गिराकर आज मंत्री बने 12 नेताओं को भी उन्होंने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद करता हूं कि प्रदेश के विकास में सभी मिल जुलकर कार्य करेंगे।