रतलाम। विधानसभा चुनाव में टिकट से वंचित पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी को आखिरकार लाल बत्ती मिल ही गई। चुनाव के दौरान सभा में मुख्यमंत्री शिवराजयिसंह चौहान ने यह वादा किया था कि भाजपा की जीत के बाद कोठारी को सरकार में अभिन्न अंग बनाया जाएगा। करीब 7 माह बाद मुख्यमंत्री चौहान ने इस वादे को निभाया। वादा निभाने की सूचना रतलाम में आते ही समर्थकों ने कोठारी को कंधे पर उठा लिया व ढोल, गुलाल, आतिशबाजी, हार-फूल आदि से लाद दिया और समर्थकोंं ने कोठारी का मुंह मीठा कराया।
नहीं आने देंगे धन की कमी
वित्त निगम आयोग के नए अध्यक्ष हिम्मत कोठारी का कहना है कि केंद्र में भाजपा सरकार होने का लाभ राज्य को मिलेगा। इस प्रकार की योजनाएं बनाकर भेजी जाएगी। जिससे वित्त का रोड़ा न आए। आयोग के दायरे को देखकर विकास किया जाएगा। वित्त विभाग के पास अर्थ सीमित होता है व राज्य को देखना होता है। इसलिए सीमित संसाधनों में सर्वागींण विकास उनकी प्राथमिकता है। वे पत्रिका से चर्चा कर रहे थे। कोठारी ने कहा कि सीएम ने जो जवाबदेही दी है, उसको निभाया जाएगा।
जिले की अधूरी व कुछ दिन पूर्व घोçष्ात हुई योजनाओं के लिए अर्थ की व्यवस्था हो, वे इस मामले को भी देखेंगे। मेडिकल कॉलेज व औद्योगिक विकास के लिए धन की कमी को रोड़ा नहीं बनने देंगे। भाजपा ने जो घोष्ाणा पत्र जारी किया है, उसमे शामिल योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाए ।
टिकट वितरण में सलाह
कोठारी ने नगर निगम चुनाव से जुडे सवाल पर कहा कि टिकट वितरण में वे अपनी सलाह देंगे। भले पार्टी इसके लिए बनने वाली समिति में उनको शामिल करे या न करे, लेकिन प्राथमिकता पार्टी के चिंन्ह पर लड़ने वाले प्रत्याशी की जीत है।
समर्थक उतरे रोड पर
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भाजपा नेता हिम्मत कोठारी को राज्य वित्त निगम आयोग का अध्यक्ष घोçष्ात करने की सूचना मिलते ही शहर में उनके समर्थक रोड पर उतर आए। उन्होने शहर में अनेक चौराहों पर आतिशबाजी की व जुलूस निकाला। इसके पूर्व सैकड़ों समर्थकों ने कोठारी के पैलेस रोड स्थित निवास पर पहुंच कर गुलाल, पुष्पहार आदि से स्वगत किया व साफे पहनाए।