ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में आज 14 कोरोना पाॅजिटिव मिले है। अब भिण्ड जिले में कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या 190 हो गई है जिसमें से 118 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि 72 पाॅजिटिवों का भिण्ड के कोरोना सेंटर में इलाज चल रहा है।
आज भिण्ड जिले के मेहगांव के मानहड में 5, जौरी अहीर में एक, भिण्ड शहर की पंडित काॅलोनी में एक, भिण्ड पुलिस लाइन में 2, भिण्ड 17वीं बटालियन में 3, भिण्ड शहर के महावीर गंज में 2 कोरोना पाॅजिटिव मिले है।