रतलाम. शहर के जवाहर नगर में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां एक जर्जर मकान की छत ढहने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं. हादसे में पति बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया है, जिसे अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है.
रतलाम के जवाहर नगर में ऐसा हादसा हुआ कि एक हंसते-खेलते परिवार के 3 लोग नींद में ही मौत के आगोश में चले गए. यहां एक जर्जर मकान की छत ढह गयी. इसकी चपेट में यहां रहने वाले मोहन और उनका परिवार आ गया. मोहन झाबुआ के पारा गांव का रहने वाला है और रतलाम में ड्राइवर का काम करता है. छत जैसे ही भरभरा कर गिरी घर के अंदर सो रहा पूरा परिवार उसके मलबे में दब गया. मोहन की पत्नी और दो बच्चों की वहीं मौत हो गयी. मोहन इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया.