नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि संसद में पेश रेल बजट में पारदर्शिता और यात्री सुरक्षा पर ध्यान दिया गया है। उन्होंने रेलवे को विकास का इंजन बताया। मोदी ने लोकसभा में बजट पेश होने के बाद कहा कि लोकसभा में प्रस्तुत 1,49,176 करोड़ रुपये के बजट में पारदर्शिता, ईमानदारी और यात्रियों की सुरक्षा जरूरतों पर ध्यान दिया गया है।
उन्होंने कहा, “बजट में भारत के विकास का ध्यान रखा गया है। हम प्रौद्योगिकी का भी अभूतपूर्व इस्तेमाल देख सकते हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा, “इस बजट में दिखाने की कोशिश की गई है कि हम रेलवे को कहां पहुंचाना चाहते हैं और भारत को रेलवे के जरिए कहां पहुंचाना चाहते हैं।”मोदी ने कहा कि रेलवे देश के विकास में महती भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के आजाद होने के बाद रेलवे पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, “देर आए, दुरुस्त आए।”