नई दिल्ली | रेल मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने मंगलवार को कहा कि वह चालू वित्त वर्ष के लिए अपना पहला रेल बजट पेश करने को तैयार हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह बजट लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री गौड़ा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “आज भारत के रेल मंत्री के रूप में अपना पहला बजट पेश करने जा रहा हूं। आशा करता हूं कि हम लोगों की उम्मीदों को पूरा करने में समर्थ होंगे।”

गौड़ा ने पिछले माह महिला सुरक्षा को प्राथमिकता बताया था। इसके अलावा पेयजल, प्रतीक्षालयों और आराम कक्ष सरीखी यात्री सुविधाओं को अपने प्राथमिक क्षेत्रों के रूप में सूचीबद्ध किया था। उन्होंने कहा था कि रेलवे को कुशल और यात्री उन्मुख बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।गौड़ा ने आगे कहा कि हालांकि भारतीय रेलवे बड़ी संख्या में यात्रियों और माल की ढुलाई करती है, इसके बावजूद यह कार्यक्षमता, समय, स्वच्छता और सेवाओं के मामले में बहुत पीछे है। लोक सभा में उडुपी चिकमगलूर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले गौड़ा ने कहा, “जैसा कि हम जानते हैं कि चीनी रेलवे प्रति कर्मचारी यात्री ढोने और प्रति कर्मचारी माल ढुलाई दोनों ही मामलों में हमसे चार गुना अधिक कुशल है।” उल्लेखनीय है कि अंतरिम बजट में तत्कालीन रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने 1.65 लाख करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा था, जिसमें 1.06 लाख करोड़ रुपये माल ढुलाई से और 45,255 करोड़ रुपये यात्री किराए एवं अन्य स्रोतों से मिलने का लक्ष्य रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *