गोपालगंज। साल 2016 में बिहार के गोपालगंज के खजूरबनी में जहरीली शराब पीने से हुई 19 लोगों की मौत के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने इस मामले में 21 पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवानों को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त किए गए पदाधिकारियों में आठ पुलिस अधिकारी और 13 जवान शामिल हैं। बता दे कि गोपालगंज में 16 अगस्त 2016 को जहरीली शराबकांड हुई थी। यहां खाजुरबानी मोहल्ले में जहरीली शराब पीने से एक-एक कर के 19 लोगों की मौत हो गई थी।  

साथ ही 6 लोगों के आंखों की रोशनी भी चली गई थी। इस घटना के बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने कड़ा एक्शन लेते हुए नगर थाने के सभी पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया था। एसपी ने जिन अधिकारिओं को निलंबित किया था उसमें नगर थाने के इंस्पेक्टर बीपी आलोक, सब इंस्पेकटर अमित कुमार समेत 15 पुलिस अफसर शामिल थे।  

जिन अधिकारियों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई हुई है उसमें सब इंस्पेक्टर दिलकश कुमार सिंह सारण, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार मोतिहारी, सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार सिंह सीवान , सब इंस्पेक्टर चंद्रिका राम सीवान ,एएसआई मिथिलेश्वर सीवान, विनोद कुमार पांडेय सीवान, गुलाम मोहम्मद सारण , राज भरत प्रसाद सिंह मुजफ्फरपुर का नाम शामिल हैं।  

इसके अलावा नवल कुमार सिंह सीवान, पीटीसी सिपाही 416 पुष्पेंद्र ओझा गोपालगंज, पीटीसी 18 दिनेश्वर यादव गोपालगंज, पीटीसी सिपाही 620 मोहन प्रसाद सिंह बांका, सिपाही 147 धीरज कुमार राय गोपालगंज, सिपाही 480 शैलेंद्र कुमार अरवल, सिपाही 267 मनोज कुमार जहानाबाद, सिपाही 508 अनंजय कुमार सिंह बक्सर, सिपाही 70 नितेश कुमार सिंह पटना, सिपाही 383 विश्वजीत कुमार सारण, सिपाही 455 मुरली यादव गोपालगंज, सिपाही 579 मनीष कुमार सारण, 572 राकेश कुमार सिंह सारण, सिपाही 468 राहुल कुमार गोपालगंज को भी बर्खास्त कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *