रीवा। चीनी सेना के साथ हुई झड़प में विन्ध्य क्षेत्र के युवा दीपक सिंह भी शहीद हो गए। दीपक सिंह रीवा जिले के फरेंदा गांव निवासी गजराज सिंह का दूसरा बेटा है जो मंगलवार को शहीद हुआ।
दीपक के परिजनों के मुताबिक मंगलवार देर रात गजराज सिंह के फोन पर भारतीय सेना की ओर से सूचना दी गई कि दीपक सिंह चीनी सेना के साथ लड़ाई में शहीद हुए हैं। उनका पार्थिव शरीर अभी लेह में रखा गया है और आज उसे वहां से गृहग्राम के लिए रवाना किया जाएगा।
दीपक का पार्थिव शरीर गुरुवार को रीवा पहुंचने की संभावना है। दीपक सिंह की शादी पिछले साल नवम्बर में हुई थी। शहादत के पहले दीपक फरवरी में अंतिम बार गांव आए थे। इसके बाद कल परिजनों को उनके शहादत की सूचना मिली।
जानकारी के अनुसार दीपक की पत्नी एवं मां की हालत रो-रोकर के गंभीर है। बता दें कि दीपक की शादी नवंबर 2019 में हुई थी, जिसके बाद दीपक शादी के बाद उन्हें छोड़कर अपने तैनाती के लिए रवाना हो गए थे। 15 दिन पूर्व दीपक ने घर पर फोन करके पत्नी से कहा था कि घर वापसी के समय वे उसके लिए कश्मीरी शाल एवं कुछ गहने लेकर आएंगे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।