ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के दंदरौआ गांव में कल एक ही परिवार में देवर-भाभी ने डेढ घंटे के अंतराल में अलग-अलग जगह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि महिला ग्वालियर जिले के डबरा में परिवार सहित रहती थी। एक दिन पहले दंदरौआ गांव आई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दंदरौआ निवासी 21 वर्षीय रामवीरसिंह चैहान अपने खेत पर गया था। गांव के ही चरवाहे खेत में अपने मवेशी चरा रहे थे। जहां चरवाहों ने देखा रामवीर सिंह चैहान खेत में लगे पेड पर फांसी के फंदे पर झूल रहा है। चरवाहों ने रामवीर के परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन खेत पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को नीचे उतारकर अंतिम परीक्षण के लिए मौ अस्पताल में भिजवाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान रामवीर सिंह के घर से खबर आई कि मृतक की परिवार में भाभी 34 वर्षीय मीना ने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस घर पहुंची तो अंदर से कमरे की कुंदी बंद थी। पुलिस गेट खोलकर अंदर पहुंची तो महिला फांसी पर लटक रही थी। पुलिस ने दोनों शवों को अंतिम परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवाया।
पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया कि मीना अपने पति और बच्चों के साथ ग्वालियर जिले के डबरा में रहती थी। वह कल ही अपने गांव आई थी।
भिण्ड जिले के मौ थाना प्रभारी रामबाबू यादव ने आज यहां बताया कि दंदरौआ गांव में एक ही परिवार के देवर-भाभी ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोडकर देख रही है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरु की है।