ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मौ थाना क्षेत्र के ददरौआधाम डाॅं. हनुमान मंदिर परिसर से हुई लाखों रुपयों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर तीन चोरों को पकड लिया है। पकडे गए चोरों के पास से 16 लाख 3 हजार रुपए बरामद किए गए है। भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने आज यहां बताया कि दिन भर मौके पर रहकर चोरी की जानकारी एकत्रित की गई। सीसीटीवी कैमरे के फुटेजों को देखकर चोरों के पहचान की कोशिश की गई।

मंदिर के महंत रामदास महाराज का कहना था कि उनके गुरु का यह आदेश था कि मंदिर में जो भी दान की राशि आती है उसकी कभी गिनती नहीं की जाए। ऐसा करने से मंदिर के भण्डार कभी खाली नहीं होंगे तथा जो भी काम करोंगे उसमें कभी धन की कमी नहीं आएगी। जब चोर बारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे तब उनके हाथ से एक बैग गिर गया था जिसमें 3 लाख 42 हजार रुपए थे जिसे पुलिस ने बरामद कर लिए थे।
दंदरौआधाम परिसर में 4-1 का पुलिस गार्ड तैनात रहता है। बताया गया है कि इनमें से 2 गार्ड रविवार को परिसर से बाहर थे। चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर दोनों गार्ड सुबह वापस आए हैं। इसके अलावा मंदिर परिसर में ही रहने वाले एक अन्य सेवादार भी रविवार को नहीं थे। वे भी चोरी होने की सूचना मिलने पर सोमवार सुबह वापस आए हैं। यहां बता दें महंत श्री 1008 रामदास महाराज के कमरे में जाने के लिए चोर छत के रास्ते आए। कमरे के नीचे जगराता हो रहा था। भजन कीर्तिन होने से कमरे में जब सब्बल से अलमारी तोडी गई तो किसी ने आवाज पर ध्यान नहीं दिया।
पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि घटना का कोई अहम सुराग नहीं मिलने पर बारीकी से जांच पडताल की गई तो रामदास महाराज की रसोई में नींद की गोली का रैपर मिला। रसोई में काम करने वालों से पूछताछ की गई। जिसमें मामला संदिग्ध मिलने पर सबसे कडाई से पूछताछ की गई। मंदिर परिसर में ही संचालित महाविद्यालय में पढने वाले एक पूर्व छात्र रोहित शर्मा 22 वर्ष निवासी दतिया जो काफी समय से मंदिर नहीं आया था। तथा वह घटना वाले दिन ही ददरौआधाम आया था। और वह महाराज जी की रसोई में 3-4 बार गया था। रोहित जहां रात्रि में सोया था उसके पास भी नींद की गोली के खाली रैपर मिले थे जिससे पुलिस को उस पर संदेह हुआ। पुलिस ने रोहित को पकडकर कडाई से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया।
पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि रोहित शर्मा ने अपने साथी शिवम निवासी लहार व अभिषेक नागाइच के साथ मिलकर बारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 16 लाख 3 हजार रुपए बरामद किए है।