भोपाल ! मध्यप्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल .व्यापम. की ओर से वर्ष 2013 में आयोजित आरक्षक भर्ती परीक्षा में वास्तविक अभ्यर्थियों के स्थान पर लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा में फर्जी तरीके से शामिल होने वाले बिहार निवासी दो आरोपियों के खिलाफ गिरफतारी वारंट जारी किया गया है।
इस मामले की जांच कर रही एसटीएफ की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र निवासी नमन कुमार भंडारी लखीसराय जिले के हंसली थाना क्षेत्र निवासी अनिल कुमार सिंह कश्यप के खिलाफ गिरफतारी वारंट जारी किया गया है। इन दोनों पर आरोप है कि वें दलाल हेमराज यादव के माध्यम से रूपए लेकर वास्तविक परीक्षार्थियों के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देते थे। यह प्रकरण एसटीएफ थाने में यहां पर इसी वर्ष फरवरी में र्दज किया गया है।
इसी तरह व्यापम की ओर से आयोजित वन रक्षक भर्ती परीक्षा फर्जीवाडा में ग्वालियर निवासी डॉ सतीश मौर्य मुरैना निवासी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी और रामवीर सिंह बिहार के सिपोल जिला निवासी सुशील यादव और मुरैना जिला निवासी दिवाकर उर्फ पवन शाक्य के खिलाफ भी गिरफतारी वारंट जारी किया गया है। मार्च 2013 में आयोजित वन रक्षक भर्ती परीक्षा में एसटीएफ ने फर्जीवाडे के चलते एसटीएफ ने प्राथमिकी र्दज की है।