इंदौर। अक्सर विवादों में रहने वाली बालाजी टेलिफिल्म की निदेशक एकता कपूर के विरुद्ध मुंबई के बाद अब इंदौर में भी एफआईआर दर्ज की गई है। एक वेब सीरीज में सेना का अपमान व अश्लील कंटेंट परोसने, भारतीय लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने आदि आरोप उन पर लगाए गए हैं।
इंदौर के अन्नपूर्णा थाने पर साकेत नगर निवासी नीरज याग्निक व एक अन्य द्वारा एक शिकायत आवेदन पर यह कायमी की गई। इसमें आरोप लगाए गए हैं कि हाल ही में एकता कपूर द्वारा वेब सीरिज में भारतीय सेना की वर्दी फाड़ने, अश्लील कंटेंट परोसने व अन्य कई बातों में धार्मिक भावानाएं आहत करने आदि के दृश्य दिखाएं हैं।
इस पर प्रोड्यूसर एकता कपूर, उनका फिल्म कास्ट की पंखुड़ी राडीज्यूस, जेसीका खुराना व अन्य टीम मेंबर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 298, 34 आईपीसी, आईटी एक्ट की धारा 67,68 और भारतीय प्रतिक अधिनियम की धारा (3) के तहत केस दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह ही मुंबई के विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने बालाजी टेलिफिल्म की निदेशक एकता कपूर हैं के खिलाफ मुंबई में इसी मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी।