ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में आज आई जांच रिपोर्ट में 3 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है। भिण्ड जिले में अभी तक 61 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं जिसमें अभी तक 32 मरीज ठीक हो गए। अभी 29 पीडितों का भिण्ड के कोरोना सेंटर में इलाज चल रहा है। आज जो कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है उनमें एक पीडित भिण्ड जिले के गोहद के वार्ड नम्बर 16 का निवासी है। दूसरा भिण्ड के बैजनाथ पुरा का तथा तीसरा जौरीपुरा का है।
भिण्ड जिले में बाहरी लोगों का अभी भी जारी है। इसलिए यहां के लोगों में काफी दहाशत है। अब लाॅकडाउन पूरी तरह हटा दिया गया है। पूरे बाजार भी खोल दिए गए है। भिण्ड जिले में गाइडलाइन का पालन न दुकानदार कर रहे हैं और न पब्लिक कर रही है। सभी लोग खुलेआम धज्जियां उडा रहे है। अगर लोगों ने गाइडलाइन का पालन नहीं किया तो कोरोना का खतरा मडरा सकता है।