जयपुर । प्रदेश में कोरोना के मरीज तेजी से 10 हजार के करीब बढ़ रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में 273 संक्रमित मिले और चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में जयपुर के दो और भरतपुर व कोटा का एक-एक शामिल है। प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 9373 और मौतें 203 तक पहुंच गईं। भरतपुर में सर्वाधिक 70 रोगी सामने आए। वहीं, जयपुर में कुल 44 नए रोगी मिले। यहां के रामगंज इलाके में एकबार फिर कोरोना भड़क गया और 17 मरीज मिले। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में एक डॉक्टर समेत 24 कर्मी पॉजिटिव आए।
इनमें सफाई आदि का काम करने वाले शामिल हैं। बताया जाता है कि एक कर्मचारी रामगंज से एसएमएस आया था। जोधपुर में 44 नए रोगी मिले। यहां अब तक 1606 रोगी हो चुके हैं। भरतपुर में कोरोना का डेटा फीड करने वाले बाबू की गड़बड़ी से पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के गनमैन को भी संक्रमित बता दिया गया। बाद में जयपुर के एसएमएस में जांच कराने पर रिपोर्ट निगेटिव आई। मंत्री ने कहा कि भरतपुर मेडिकल कॉलेज की गड़बड़ी से पूरे जिले में डर का माहौल पैदा हो गया।