भोपाल। बीजेपी ने प्रेमचंद गुड्डू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के आदेश पर गुड्डू को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है।
पूर्व सांसद गुड्डू बीते कई सप्ताह से पार्टी के खिलाफ बागी तेवर अख्तियार किए हुए थे। उन्होंने कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट के खिलाफ मोर्चा खोला था। गुड्डू ने सांवेर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सिलावट को हराने का खुला ऐलान भी किया था।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की कार्रवाई में बताया गया है कि गुड्डू को 19 मई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उन्हें एक सप्ताह के अंदर इसका जवाब देना था, लेकिन पार्टी को अब तक उनका जवाब नहीं मिला। हालांकि, गुड्डू ने नोटिस जारी होने के अगले दिन ही इसका जवाब भेजने का दावा किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि वे 9 फरवरी को ही बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं।
इस बीच गुड्डू की कांग्रेस में पुनर्वापसी की चर्चाएं जोर-शोर से चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक इसको लेकर वे कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मिल चुके हैं। संभावना है कि वे अगले सप्ताह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। उनके साथ कुछ अन्य बीजेपी नेताओं के भा कांग्रेस ज्वाइन करने की संभावना है। गुड्डू को सांवेर विधानसभा सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चाएं भी हैं।