इंदौर। कोरोना से लड़ने वाले फ्रंट लाइन वॉरियर लगातार इस खतरनाक वायरस का शिकार हो रहे हैं। पहली बार कोरोना से रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) के एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई है। इंस्पेक्टर आरपी पांडेय मध्य प्रदेश के खंडवा में पोस्टेड थे। हालत नाजुक होने के बाद उन्हें शनिवार देर रात इलाज के लिए इंदौर भेजा गया था लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। बता दें कि उनका पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित है।
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। संक्रमण का अंदाजा इसी बात से लगाई जा सकती है कि पिछले 12 दिन में एक हजार नए मरीज मिले हैं, जबकि शुरुआत मेंं एक हजार मरीज होने में 30 दिन का वक्त लगा था।
सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। अब तक वहां 1758 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें कुल 183 पुलिस अधिकारी और 1575 पुलिस कर्मचारी हैं। जबकि 673 पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं।