ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम के कमिश्रर संदीप माकिन ने कोविड 19 के कहर में प्रवासी श्रमिकों के लिये उल्लेखनीय पहल की है। अब इन प्रवासी श्रमिकों को ग्वालियर में ही रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे इन्हें जीवन यापन के लिये आय का स्रोत मिल सके। 

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने प्रवासी श्रमिकों का पलायन  रोकने व उन्हें कोरोना के कहर से बचाने के लिये अभिनव प्रयोग किया है। यह अभिनव प्रयोग कमिश्रर माकिन के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल आफीसर पवन सिंघल ने तैयार किया है और इसके लिये एनयूएलएम को अपनी लिखित में सहमति दे दी है, कि इन श्रमिकों की सूची उपलब्ध कराये ताकि इन्हें आज से ही काम उपलब्ध कराया जाये। अब बाहरी श्रमिकों को अपने गृह नगर या राज्य में पलायन करने की जरूरत नहीं है, उन्हें यहीं प्रधानमंत्री आवास योजना और अमृत योजना में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि वह अपना व अपने परिवार का भ्रण पोषण ऐसे कोरोना कहर में भी कर सकें। ग्वालियर में लगभग ऐसे अभी १५० प्रवासी श्रमिकों को पहले चरण में नगर निगम की ओर से कार्य उपलब्ध कराये जाने की तैयारी है। 

कमिश्रर माकिन के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना की साइड सागरताल और अमृत योजना के कार्य शहर के विभिन्न स्थानों पर चल रहे हैं । इन सभी कामों में अब प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता से काम उपलब्ध कराया जायेगा। 

One thought on “MADHYA PRADESH: प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा-नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *