भोपाल ! मध्यप्रदेश में आग उगलते सूरज की भीषण गर्मी और लू की लपटों से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और अधिकांश स्थलों पर पर 44 डिग्री को पार कर गया है। प्रदेश में नौगांव में सबसे अधिक 46.6 डिग्री सेल्सियश तापमान रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा दमोह में 46.4 खजुराहों में 46.2 ग्वालियर में 45.4 राजगढ में 44.8 श्योपुर में 44.4 सतना में 45.2 और रीवा में 44.5 डिग्री अधिकतम तापमान र्दज हुआ है जो सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक है। राजधानी भोपाल में कल की तुलना में अधिकतम तापमान एक डिग्री और बढकर 44.5 अंकित हुआ है जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है। यहां रात्रि का तापमान भी सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 30.6 है। भोपाल में सुबह से ही गर्म हवाों का दौर शुरू हो गया और पूर्वान्ह 11 बजे तो झुलसाती हुई लू की लपटों से लोग त्रस्त होने लगे। दोपहर एक बजे सडकें सुनसान हो गई। प्रदेश में अनेक स्थानों पर मौसम के तीखे तेवरों से लोग बेहाल रहे। जबलपुर में अधिकतम तापमान 44.1 और इंदौर में 41.3 रहा जो सामान्य से क्रमश: दो और तीन डिग्री अधिक है। उज्जैन में 43.8 और खरगौन 43.4 रहा यहा भी सामान्य से ज्यादा है। विभाग ने अगले चौबीस घंटों में भी रीवा, सागर, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं तेज लू चलने और प्रदेश का मौसम शुष्क रहने का अनुमान व्यक्त किया है।