लखनऊ. कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन से सार्वजनिक परिवहन के साधनों के पहिए रुके हैं. साधन के अभाव में अन्य प्रदेशों में फंसे मजदूर बड़ी संख्या में पैदल ही या ट्रकों से अपने प्रदेश लौट रहे हैं. डीसीएम से लौट रहे 24 श्रमिकों की औरैया हादसे में मौत के बाद इसे लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. ट्वीट कर सरकार और सरकार की सोच पर सवाल खड़े करने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.

प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस अपने स्तर से बसें चलाना चाहती है. उन्होंने मुख्यमंत्री से यह मांग की है कि सरकार कांग्रेस को 1000 बसों के परिचालन की अनुमति दें. बस का पूरा खर्च कांग्रेस पार्टी उठाएगी. कांग्रेस महासचिव ने कहा है कि मजदूर राष्ट्र के निर्माता हैं. इनको इस तरह से नहीं छोड़ा जा सकता.
 
प्रियंका का यह पत्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर दिया. गौरतलब है कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने औरैया हादसे को हृदयविदारक बताते हुए सवाल किया था कि आखिर सरकार क्या सोचकर इन मजदूरों के घर जाने की समूचित व्यवस्था नहीं कर रही? प्रदेश के अंदर मजदूरों को ले जाने के लिए बसें क्यों नहीं चलाई जा रहीं?
 

कांग्रेस महासचिव ने सवालिया लहजे में कहा कि या तो सरकार को कुछ दिख नहीं रहा या वो सब कुछ देख के अनजान बनी हुई है. क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है? बता दें कि औरैया में हुए सड़क हादसे में 24 मजदूरों की जान चली गई थी, वहीं 15 मजदूर घायल हो गए थे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती दो थाने के थानाध्यक्ष को निलंबित करने का आदेश देते हुए जिलाधिकारियों से मजदूरों को बस से उनके गंतव्य तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *