भोपाल। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (अंग्रेजी: (All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)) दिल्ली ने पूरे भारत में कोरोना वायरस का पूर्वानुमान जारी किया है। WHO और AIIMS के बाद मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 1 महीने में मध्यप्रदेश में एक्टिव कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 85,000 तक हो सकती है। 14 मई 2020 की तारीख में एक्टिव केस की 2018 है।

एम्स दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने आशंका जताई है कि 15 से 20 जून के बीच कोरोना मरीजों की संख्या भारत में सबसे ज्यादा होगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी पिछले सप्ताह मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका जता चुका है। इसी आधार पर मप्र में स्वास्थ्य विभाग ने अनुमान लगाया है कि करीब 85 हजार मरीज पूरे प्रदेश में 20 जून तक हो सकते हैं। शासन ने सभी जिलों के कलेक्टरों को इसके लिए पहले से तैयारियां करके रखने के लिए कहा है।

प्रदेश के सभी जिलों को जरूरत के अनुसार तैयार रहने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम ) की एमडी स्वाती मीणा नायक ने कलेक्टरों को पत्र लिखा है। इसमें आईसोलेशन बेड, आईसीयू बेड तैयार रखने, अतिरिक्त मेडिकल ऑफिसर्स, स्टाफ नर्स व वार्ड ब्वॉय की व्यवस्था करने, निजी अस्पतालों की मदद लेने को कहा गया है। जिला स्वास्थ्य समितियां तीन महीने के लिए डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ की भर्ती कर सकेंगी।

One thought on “85000 हजार तक पहुंच सकता है मध्यप्रदेश में कोरोना पीडितों का आंकडा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *