भोपाल ! मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री बाबू लाल गौर ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के खनन माफियाओं से रिश्ते होने का खुलासा कर सनसनी फैला दी है। गौर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान माना कि भिंड मुरैना और शिवपुरी में रेत पत्थर आदि के खनन के अवैध कारोबार में भाजपा के नेता भी संलग्न हैं। उन्होंने कहा कि मुरैना में अवैध खनन चल रहा है। जब इस कारोबार में लगे लोगों को पकड़ा जाता है तो नेताओं के फोन आने लगते हैं। इनमें भाजपा के नेता भी शामिल हैं। नेताओं का अवैध खनन कारोबारियों को संरक्षण होने के बावजूद गौर ने कहा है कि उन्होंने इस कारोबार के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय ले लिया है। यही कारण है कि इस इलाके में सुरक्षा बलों की 10 कंपनियां तैनात की गई हैं। गौर ने कहा कि चंबल इलाके में जब भी पुलिस अवैध खनन कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो उस पर बाहुबलियों द्वारा हमले करा दिए जाते हैं। पुलिस इसके चलते डरती है और पुलिस जवान कार्रवाई करने की बजाय इलाके से तबादला तक कराने की बात कहते हैं। खनन माफिया ने बीते वर्ष भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी नरेंद्र कुमार की मुरैना में टैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। यहां पुलिस चाह कर भी खनन माफियाओं को रोक नहीं पा रही है। अब तो राज्य के गृहमंत्री तक ने मान लिया है कि बाहुबलियों के आगे पुलिस भी लाचार हो चली है। खनन कारोबार में सत्ता पक्ष के नेताओं का संरक्षण होने की बात कहकर गृहमंत्री ने विरोध दल कांग्रेस को सरकार पर हमले का एक अच्छा मौका दे दिया है।