आगरा । आगरा सेंट्रल जेल के 10 बंदियों की कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप है। इन बंदियों को पहले से ही विशेष बैरक में क्वारंटाइन किया जा चुका है। संक्रमित बंदी की मौत के बाद उस सर्किल से आइसोलेट किए 100 बंदियों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। बुधवार को डीआईजी जेल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए।
सेंट्रल जेल के कोरोना संक्रमित बंदी वीरेंद्र की नौ मई को मौत हो गई थी। इस बंदी को तीन मई को एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सात मई को सेंट्रल जेल के 14 बंदी और दस जेलकर्मियों का टेस्ट हुआ था। नौ मई को दो बंदी और दस जेलकर्मियों की नैगेटिव रिपोर्ट आई थी। इसके बाद 12 बंदियों का दोबारा सैंपल लिया गया था। बुधवार को आई रिपोर्ट में दस बंदी पॉजिटिव व दो नैगेटिव हैं। अब सभी बंदियों की जांच कराई जाएगी। वरिष्ठ अधीक्षक वीके सिंह का कहना है कि पॉजिटिव आए बंदियों को पहले से ही क्वारंटाइन किया गया है। 16 बंदीरक्षकों को होम क्वारंटाइन किया गया है।
सेंट्रल जेल से डीआईजी लव कुमार ने बताया कि संक्रमित बंदी के साथ बैरक में रखे गए दस बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी बंदियों को पहले ही विशेष बैरक में क्वारंटाइन किया जा चुका है। चार बंदियों और 13 जेलकर्मियों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। जेल में ऐहतियातन कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। चिकित्सकों की टीम पूरी निगरानी रखे है।