इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में फंसे बाहर के नागरिकों और अन्य स्थानों में फंसे इंदौर के नागारिकों को उनके घर तक पहुंचने के लिए ई-पास की व्यवस्था प्रशासन ने बंद कर दी है। अब लॉकडाउन के दौरान अत्यावश्यक सेवाओं और आपातकालीन स्थिति को देखते हुए ही ई-पास जारी किए जाएंगे।

आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा इमरजेंसी, मृत्यु, विवाह और लॉकडाउन में फंसे शेष व्यक्ति शामिल हैं। बिना आईडी और पर्याप्त कारण के प्राप्त आवेदन निरस्त किए जाएंगे। ई-पास सुविधा के प्रभारी और आइडीए के सीईओ विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि ई-पास सेवा के तहत 12 मई तक 41 हजार 166 आवेदनों का निराकरण किया गया। इसमें से 40 हजार 657 ई-पास जारी किए जा चुके हैं।

मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों एवं टूरिस्ट वीजा पर घूमने गए पर्यटकों को लेकर एयर इंडिया का एक विशेष विमान संभवतः बुधवार को इंदौर आएगा। तुर्की, कुवैत एवं ईरान आदि देशों में कई विद्यार्थी उडानें बंद होने से भारत नहीं आ पा रहे थे। केंद्र सरकार की वंदे भारत मिशन योजना के तहत ऐसे लोगों को गृहनगर तक पहुंचाया जा रहा है। कुवैत से एक विशेष विमान पहले भोपाल में उतरने वाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *