भोपाल !  चेन्नई से निजामुद्दीन जा रही राजधानी एक्सप्रेस शनिवार सुबह एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई। दरअसल, जब ट्रेन अपनी गतीसे विदिशा स्टेशन के पास सांची-सलामतपुर के बीच से गुजर रही थी, तभी अचानक पटरी पर मवेशियों का झुंड आ गया। यह देख ट्रेन के चालक ने तुरंत सूझबूझ का परिचय दिया और आपातकालीन ब्रेक लगा दिए। बावजूद इसके कारण ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया और क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस दुर्घटना में जानमाल  की कोई क्षति नहीं हुई।  लेकिन दुर्घटना में आधा दर्जन मवेशियों की कटने से मौत हो गई। इस हादसे के कारण दिल्ली की तरफ जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस शनिवार की सुबह करीब नौ बजे भोपाल आई थी और यहां से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान सलामतपुर और सांची के बीच करीब साढ़े नौ बजे ट्रेन के सामने मवेशियों का झुंड आ गया यह देख टे्रन के चालक ने आपात कालीन ब्रेक लगाएं, बावजूद इसके कई मवेशी ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में  दो दर्जन से ज्यादा मवेशी मर गए। वहीं  से दो मवेशी इंजन की जाली में और पहिये में फंस गए। मवेशियों के फंसने से इंजन के दो पहिये ट्रेक से नीचे उतर गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मण्डल रेल प्रबन्धक राजीव चौधरी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ दुर्घटना राहत गाड़ी से दुर्घटना स्थल पर पहुँचे और युद्ध स्तर पर राहत कार्य प्रारम्भ किया।  इंजन की जाली में से मवेशियों के शरीर को निकाला गया।
वहीं भोपाल से एक इंजन भेजा गया और ट्रेन के पीछे उसे लगाकर राजधानी एक्सप्रेस को वापस सलामतपुर लाया गया। यहां से  गाड़ी को नये इंजन से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। तत्पश्चात पुणे- जम्मूतवी एक्सप्रेस सबसे पहले चलायी गई। इसके पूर्व राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण दिल्ली जाने वाले ट्रेक पर यातायात रोक दिया गया। दिल्ली जाने वाली दो ट्रेनों झेलम और मंगला एक्सप्रेस को भोपाल में ही रोक दिया गया। दिल्ली से भोपाल रेलवे ट्रेक पर यातायात चालू रखा गया। भोपाल स्टेशन के मैनेजर प्रदीप सिंह के मुताबिक, इस हादसे के कारण दिल्ली की ओर जाने वाली पंजाब मेल, झेलम, भोपाल-बीना मैमू करीब दो घंटे विलंब से रवाना हो सकी। उल्लेखनीय है कि मध्य रेल के नागपुर मण्डल में घाड़ाडोंगरी के पास आज तड़के ही मालगाड़ी के कोयले से भरे 8 डिब्बे पटरी से उतर जाने के फलस्वरुप राजधानी एक्सप्रेस 7 घन्टे की देरी से चल रही थी।

 

            

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *