सीहोर। सीहोर जेल में बंद एक अपंग कैदी के उपचार के लिए उसकी पत्नी से 30 हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले का एक वीडियो हाल ही में शोसल मिडिया पर सुर्खिया बटोर रहा था।वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में रविवार को जेल प्रहरी को निलंबित किया गया था।इस घटना में आज सीहोर जेल उप अधीक्षक पन्नालाल प्रजापति को भी निलंबित कर दिया गया है।उक्त वीडियो वायरल होने के बाद उनकी भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही थी।
सीहोर जेल में बंद शाहिद के उपचार के लिए उसकी पत्नी शाहीन बी से प्रहरी सुनील गुप्ता द्वारा 30 हजार रुपए की रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया था।वीडियो वायरल होने के बाद प्रहरी को निलंबित कर प्राथमिक जांच के आदेश दिए गए थे।जेल मुख्यालय ने प्राथमिक जांच के लिए उप अधीक्षक अजय खरे की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की।समिति की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर सीहोर जेल के उप अधीक्षक(जेलर) पन्नालाल प्रजापति को आज निलंबित कर दिया है।प्राथमिक जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों पर विभागीय स्तर पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।