ग्वालियर। एफआईआर आपके द्वार की शुरूआत आज प्रदेश के साथ -साथ ग्वालियर में भी एडीजी राजाबाबू सिंह ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर भोपाल के कार्यक्रम का लाइव भी एसपी कार्यालय में सभागार में देखा गया। 

इस अवसर पर एडीजी राजाबाबू सिंह ने कहा कि अभी इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत शहर के विश्वविद्यालय थाने और ग्रामीण के घाटीगांव थाने में की गई है। उन्होंने कहा कि इसके शुरूआत में परिणाम देखेंगे उसके बाद इसका दायरा बढाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना से कोविड-१९ में लोगों को थाने में पहुंचने पर होने वाली परेशानी दूर होगी वहीं मौके पर ही ऐसी एफआईआर होगी जिसमें गंभीर अपराध ना हो। उन्होंने बताया कि इस योजना में एक एएसआई एसआई को प्रशिक्षित कर उायल १०० में बैठाकर भेजा जायेगा जो मौके पर मुआयना कर एफआईआर लिखेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *