भोपाल | मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कालेधन का इस्तेमाल रोकने व चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चली कार्रवाई में अब तक 17 करोड़, 63 लाख से अधिक की अवैध सामग्री जब्त की जा चुकी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, बड़े पैमाने पर अवैध शराब, नकदी, जेवरात आदि की जब्ती कार्रवाई की गई है। चुनाव के दौरान कालेधन का इस्तेमाल और शराब का अवैध वितरण रोकने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग के अलावा लाइंग स्क्वायड, आयकर, स्टेटिक सर्विलांस टीमों द्वारा तलाशी का अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक 17 करोड़ 63 लाख रुपये की विभिन्न अवैध सामग्री जैसे नकदी तथा शराब जब्त की जा चुकी है।
पुलिस ने बड़ी मात्रा में चांदी भी जब्त की है। पुलिस ने दो करोड़ 80 लाख रुपये की कीमत वाली 479 किलोग्राम चांदी प्लेट उज्जैन से जब्त की। इसके अलावा दो करोड़ 72 लाख 93 हजार रुपये की कीमत वाली 827 किलोग्राम नशीली दवाएं जब्त कीं। आबकारी विभाग द्वारा 91 लाख 25 हजार रुपये की कीमत वाली शराब बरामद की गई।