भोपाल। राजधानी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। भोपाल में बुधवार को 46 पॉजिटिव मरीज मिले है कुल मिलाकर 656 मरीज हो गए हैं । राजधानी में यह एक दिन में नए संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इनमें एक वरिष्ठ आईपीएस शामिल हैं। हालांकि, उनकी दो रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, लगातार दूसरे दिन 4 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा। इनमें एक मरीज हमीदिया, एक चिरायु और एक एम्स में भर्ती था। जबकि एक महिला की मौत 2 दिन पहले हो गई थी, रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है। दूसरी ओर, सुपर हॉटस्पॉट जहांगीराबाद में 13 और संक्रमित मिले। यहां अब तक 127 लोगों में संक्रमण फैल चुका है।
भोपाल में कोराना से दो दिन के भीतर सात मरीजों की मौत हो गई है। बुधवार को चार मरीजों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। इनमें दो महिलाओं की मौत मंगलवार को हमीदिया में हो गई थी। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में उन्हें कोरोना होने की पुष्टि हुई। इसके अलावा बुधवार को एम्स व हमीदिया अस्पताल में एक-एक पुरुष की मौत हो गई। मंगलवार को तीन मरीजों ने इस बीमारी के चलते दम तोड़ दिया था।