लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के साथ ही शराब के दाम भी बढ़ा दिए हैं। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि पेट्रोल पर 2 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 1 रुपए प्रति लीटर ट।ज् बढ़ा दिया गया है। बढ़ी हुईं दरें बुधवार रात से लागू हो जाएंगी। दाम बढ़ने के बाद यूपी में पेट्रोल की कीमत अब 71.91 पैसे की जगह 73.91 रुपये और डीजल 62.86 पैसे की जगह अब 63.86 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। विदेशी शराब की बोतल 400 रुपए तक महंगी कर दी गई है, वहीं देशी शराब का पव्वा 5 रुपए महंगा हो गया है। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने से सरकार को 2070 करोड़ और शराब से 2350 करोड़ रुपए सालाना राजस्व बढ़ने का अनुमान है।
इससे पहले दिल्ली ने पेट्रोल डीजल महंगा किया था। वहीं बीती रात ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए प्रति लीटर की बड़ी बढ़ोतरी की है। हालांकि सुकून यह रहा कि एक्साइज ड्यूटी में इस बढ़ोतरी का पेट्रोल और डीजल की खुदरा बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
पेट्रोल और डीजल की इस बढ़ोतरी का सीधा कारण कोरोना वायरस और लॉकडाउन है। दरअसल, लॉकडाउन के कारण राज्यों की कमाई पूरी तरह ठप्प हो गई है। कहीं-कहीं तो रुटीन काम जैसे कर्मचारियों का वेतन भी भारी पड़ रहा है। यही कारण है कि राज्यों ने अब टैक्स बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।
पहले ही संकेत मिल गए थे कि उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल डीजल तथा शराब महंगे हो सकते हैं। देश में पहली बार पेट्रोल और डीजल पर कोविड टैक्स लगाने का काम नागालैंड की सरकार ने किया था। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में आम इन्सानों पर टैक्स का बोझ और बढ़ सकता है, क्योंकि जब तक काम धंधे सामान्य नहीं होंगे, राज्यों का खजाना खाली ही रहेगा।