रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय से 100 किमी दूर बरेली तहसील अंतर्गत देवरी के पास नर्मदा नदी में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे नहाने गए तीन युवकों की गहरे पानी में जाने से डूबने से मौत हो गई । गोताखोरों एवं महा जाल की मदद से तीनों युवकों के शव मिले । पुलिस ने मामला दर्ज किया । नर्मदा नदीं में अवैध खनन से हुए गहरे गड्ढों में डूबने से हुई तीनों की दर्दनाक मौत, कल बहन की बारात आना है ।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल बरेली एसडीएम विजेंद्र रावत, एसडीओपी अशोक घनघोरिया एवं देवरी तहसीलदार विराट अवस्थी सहित पुलिस बल अपने साथ गोताखोरों एवं मछली पकडने वाले महाजाल को लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए थे । जो काफी मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शव निकलवाने में सफल रहे।
एसडीएम बृजेन्द्र रावत ने बताया कि तहसील के देवरी टप्पे के पास ग्राम थाला दिघावन निवासी महाराज सिंह लोधी की पुत्री की कल बारात आना है । तो उनके घर रिश्तेदार इकठ्ठा हुए हैं । आज सुबह महाराज सिंह लोधी का 20 वर्षीय पुत्र भाई साहब लोधी अपने दो रिश्तेदार युवकों के साथ आज सुबह करीब 10 बजे नर्मदा नदी के घाट पर नहाने गया था। भैया साहब लोधी के साथ साहिल लोधी पिता यशपालसिंह लोधी 16 वर्ष, ग्राम रम खिरिया निवासी उसके मामा झलकन सिंह लोधी का लडका कृष्णपाल लोधी 23 वर्ष नहाते- नहाते तीनों गहरे पानी में चले गए । जिसके कारण डूबने से उन तीनों की मौत हो गई । घाट पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में कूदकर उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचा सके ।
दो युवकों के शव गोताखोरों द्वारा दो घँटे बाद निकाल लिए गए थे । लेकिन तीसरे युवक का शव काफी मशक्कत के बाद महाजाल डालने से दोपहर करीब 3 बजे निकाला गया ।
मृतक भाई साहब लोधी की बहन की कल बारात आना है जो पिछले तीन दिन से दिनरात उसकी तैयारी में लगा था लेकिन आज रिश्तेदार युवकों के साथ कई महीनों के बाद नर्मदा नदी में नहाने गया था ।
बरेली एसडीओ पुलिस अशोक घनघोरिया ने बताया कि मृतक युवक भाई साहब लोधी अपने रिश्तेदारों के दो लड़कों के साथ नदी पर नहाने गया हुआ था। नर्मदा नदी में रेत का अवैध उत्खनन होने से नदी के अंदर गहरे गहरे गड्ढे बन गए हैं । उन्हीं गड्ढों में जाने से तीनों युवकों की डूबने से मौत हुई है। तीनों युवकों के शवों का पीएम देवरी के प्रा. स्वास्थ्य केंद्र पर कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं ।