उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को फिर 11 नए केस आए, वहीं पांच मौतें भी दर्ज की गईं। अब तक जिले में मृतकों का आंकड़ा 40 पर पहुंच गया है। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 187 है। इनमें से तीन मरीज रतलाम में भर्ती हैं। जिले का डेथ रेट 22 प्रतिशत तक पहुंच गया है। यहां 21 अप्रैल के बाद कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढते जा रहे हैं। 14 दिनों में 27 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हो चुकी है। रविवार को भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन की भी इलाज के दौरान आरडी गार्डी अस्पताल में मौत हो गई।
तीन दिनों में 21 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। दो निगेटिव रिपोर्टें आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज किया गया। छूट मिलते ही बाजार में उमडी भीड रतलाम में लॉकडाउन में सोमवार को मिली छूट से बाजार गुलजार हो गए। छूट में खुली सभी दुकानों पर भीड उमड पडी। उधर, प्रशासन को सोमवार को 61 रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 59 निगेटिव आई और दो सैंपल रिजेक्ट किए गए। मेडिकल कॉलेज में उपचाररत 55 वर्षीय पुरुष की तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।