आगरा। उत्‍तर प्रदेश के आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। रविवार दोपहर को 26 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 569 हो गई है। इनमें अब तक 137 लोग ठीक हो गए हैं और 40 अन्य की ताज़ा रिपोर्ट निगेटिव आई है, इन्हें भी डिस्चार्ज किया जाना है। जिले में अब तक कोरोना से 15 लोगों की मौत भी हो चुकी है। आगरा के इन आंकड़ों ने योगी आदित्‍यनाथ सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
 आगरा में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है बल्कि यह सबसे तेज रफ्तार के दौर में हैं। पिछले सात दिनों में 27 अप्रैल से 3 मई दोपहर तक 196 मरीज मिल चुके हैं। औसत देखा जाए तो एक घंटे से भी कम समय में नया मरीज मिल रहा है। लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों से स्थिति लगातार चिंताजनक होती जा रही है।

सब्जी विक्रेताओं के बीच बढ़ता संक्रमण चिंता का विषय
नई चिंता सब्जी विक्रेताओं में फैल रहे संक्रमण को लेकर है। अब तक मिले संक्रमितों में 20 से ज्यादा सब्जी विक्रेता शामिल हैं। इससे स्थिति और गंभीर हो गई है। शनिवार को 12 सब्जी विक्रेता संक्रमित मिले हैं। इधर सब्जी विक्रेताओं में लगातार बढ़ते कोरोना के संक्रमण के कारण लोगों में भी दहशत है। हॉटस्पॉट एरिया में लोग सब्जी विक्रेताओं से हरी सब्जी खरीदने में डरने लगने हैं।

वायरल विडियो: आगरा के क्वॉरंटीन सेंटर से भागे लोग, सभी पकड़े गए
वायरल विडियो: आगरा के क्वॉरंटीन सेंटर से भागे लोग, सभी पकड़े गए
आगरा के क्वॉरंटीन सेंटर से कुछ लोग भागने में सफल रहे। इसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। सेंटर के अधिकारियों का कहना है की इन्होने जबरदस्ती गेट तोड़ा और फरार हो गए। हालाँकि, इसके बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया और सभी फरार लोगों को पकड़कर सेंटर में वापस रख दिया गया।
 
प्रशासन ने ठेले पर सब्जी बेचना किया बैन
सोमवार से जिला प्रशासन ने दूधियों की तरह से ठेले पर सब्जी बेचने वालों पर पाबंदी लगाने और शहर में पैकेटबंद सब्जी की होम डिलीवरी कराने का निर्णय लिया है। लगातार सब्जी विक्रेताओं के संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है। फिलहाल 10 वॉर्ड में इसकी व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद इसे अन्य में लागू किया जाएगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *