भोपाल। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में पिछले 24 घंटो में अलग-अलग स्थानों पर शराब पीने व अन्य कारणों से दस लोगों की मौत हो गई। इनमें से कुछ के जहरीली शराब पीने की बात भी सामने आई है। वहीं दो व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है। इनमें से एक युवक की आंखों की रोशनी बहुत कम हो गई है। इससे माना जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से उसकी आंखों की रोशनी प्रभावित हुई होगी।
वहीं प्रशासन चार लोगों की मौत शराब पीने से होने की बात बता रहा है। इनमें से एक मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। पांच मृतकों का कोराना संदिग्ध मानकर अंतिम संस्कार कराया गया है। दो मृतकों का परिजन ने प्रशासन को सूचना दिए बगैर ही अंतिम संस्कार कर दिया। एक साथ इतने लोगों की मौत से जिले में हडकंप मच गया। प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग का अमला जांच करने में जुटा है।
जानकारी के अनुसार पहली मौत जयसिंह पिता रतननाथ (25) निवासी ग्राम भदवासा थाना नामली की 2 मई को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। अत्यधिक शराब पीने से उसकी तबीयत बिगड़ी थी। उसे सुबह साढ़े दस बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां दोपहर साढ़े बारह बजे उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया था।
शेष आठ लोगों की मौत शनिवार रात और रविवार सुबह हुई। मृतकों में 40 वर्षीय ऋतुराजसिंह पिता रुघनाथसिंह निवासी ग्राम रुधनाथगढ (पंचेड़) हालमुकाम स्टेशन रोड नामली, 21 वर्षीय पप्पू पिता प्रहलादसिंह निवासी गांधीनगर रतलाम हालमुकाम हालमुकाम पंचेड़, 22 वर्षीय अर्जुन पिता भेरूलाल नाथ निवासी ग्राम भदवासा थाना नामली, 26 वर्षीय जसवंतसिंह पिता रतनलाल निवासी ग्राम भदवासा, 40 वर्षीय रमेश पिता विज्या खराड़ी निवासी ग्राम चिल्लर थाना दीनदयाल नगर, 45 वर्षीय राजेंद्रसिंह पिता माधवसिंह निवासी ग्राम सनावदा थाना स्टेशन रोड, 34 वर्षीय वीरेद्रसिंह पिता गोपालसिंह निवासी ग्राम पाताखेड़ी (जावरा) व जसवंतसिंह पिता रतननाथ (25) निवासी ग्राम भदवासा और 38 वर्षीय भेरूलाल मकवाना पिता लक्ष्मण मकवाना निवासी खाचरौद नाका जावरा शामिल है। इनमें से जयसिंह, ऋतुराजसिंह, भेरूलाल मकवाना, पप्पू आदि के शराब पीने की बात सामने आई है।