भोपाल ! मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल. एसटीएफ. ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल .व्यापम. की ओर से आयोजित पीएमटी परीक्षा से जुडे फर्जीवाडे मे एक चिकित्सक और उसके पुत्र को गिरफतार किया है ।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जांच के दौरान पाया गया कि पीएमटी परीक्षा 2013 फर्जीवाडा के दौरान जबलपुर निवासी चिकित्सक तिलकराज जुरयानी ने अपने बेटे अक्षय को पीएमटी परीक्षा पास कराने के लिए इस मामले के एक मुख्य आरोपी सुधीर राय के जरिए 28 लाख रुपए मे सौदा तय किया था। इस राशि का भुगतान उन्होंने चेक के माध्यम से किया था।
सौदा तय होने के बाद अक्षय ने पीएमटी परीक्षा पास कर ली थी। जैसे ही उन्हे पता चला कि परीक्षा से जुडे फर्जीवाडे का खुलासा हो गया है उन्होने 28 लाख के चेक का भुगतान बैक से रूकवा दिया था।
अक्षय ने पीएमटी परीक्षा पास होने के बाद उज्जैन के आर.डी.गार्गी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश लिया था और बाद मे उसका प्रवेश निरस्त कर दिया गया।