भोपाल ! भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां तीसरी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वे प्रदेश के पहले ऐसे गैर कांग्रेस मुख्यमंत्री हैं, जिनके नेतृत्व में प्रदेश में लगातार 2 बार भाजपा को विजय मिली और उन्होंने तीसरी बार प्रदेश की सत्ता संभाली। रायपाल रामनरेश यादव ने राजधानी में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री चौहान ने हिन्दी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले जन संबोधन में शिवराज ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं और पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र की रोशनी में कई प्रमुख घोषणाएं कीं। उन्होंने प्रदेश की गरीब जनता को एक रुपये किलो चावल देने, खेत सड़क योजना बनाने, मध्यम वर्ग आयोग बनाने और व्यापारियों के लिये व्यापार संवर्धन मंडल बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह चावल एक जनवरी से गरीबों को मिलने लगेगा। चौहान ने खेती को लाभ का धंधा बनाने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों को खेतों पर जाने के लिये कठिनाईयों का सामना करना पडता है, इसके लिये उन्होंने खेत तक सड़क योजना बनाये जाने की योजना स्वीकृत की। उन्होंने प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान और नशामुक्ति पर भी जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने मप्र को नशा मुक्त बनाने का संकल्प भी लिया और कहा कि प्रदेश में अब कोई नई शराब की दुकान नहीं खोली जायेगी। बेटी बचाओ अभियान का जि करते हुए चौहान ने कहा कि बिना बेटी के देश और प्रदेश का विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि लोग बेटी चाहें भी और बेटियों को बढ़ायें भी। उन्होंने कहा कि जो गरीब जिस जमीन पर रह रहा है उसे उस जमीन का मालिक बना दिया जायेगा। उन्होने कहा कि अगले पांच सालों में गरीबों के लिये प्रदेश में 15 लाख मकान बनाये जायेंगे जिनमें पांच लाख शहरी क्षेत्र में एवं दस लाख ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये जायेंगे। प्रदेश में बिजली की स्थिति का जि करते हुए चौहान ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कमी नहीं रहने दी जायेगी और अब पांच सालों में ऐसा कोई गांव नहीं बचेगा जहां बिजली नहीं पहुंच सकी हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेती के साथ ही उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जायेगा और किसी भी क्षेत्र में उद्योग लगने पर वहां के 50 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने की शर्त रखी जायेगी। उन्होंने युवाओं का आव्हान किया कि वे नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बने।
भ्रष्टाचार का जि करते हुए हुए चौहान ने कहा कि भष्टाचार करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा और इसको लेकर ‘जीरो टालरेंस’ की नीति अपनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार सख्त रहेगी और इस नीति पर अमल किया जायेगा कि किसी भी बदमाश को छोडा नहीं जाये और आम आदमी को कोई तकलीफ नहीं हो। उन्होंने कहा कि हमने 25 लाख हेक्टेयर गरीबों को मिलेगा… क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई है और अब इस सीमा को 40 लाख हेक्टेयर तक ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा कि नर्मदा का पानी क्षिप्रा में अगले महीने तक पहुंच जायेगा ओर आगे अन्य नदियों को भी आपस में जोड़ा जायेगा। मुख्यमंत्री ने भाजपा की सरकार को आम जनता की सरकार बताते हुए यह सरकार प्रदेश के विकास के लिये चलेगी। उन्होंने कहा कि मप्र मेरा मंदिर है, जनता मेरी भगवान और मैं इस मंदिर का पुजारी हूं। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल बाद दुनिया एक नया मध्य प्रदेश देखेगी।