अहमदाबाद . गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 151 पहुंच गई है. इसमें सबसे ज्यादा अहमदाबाद से 104 हैं. माना जा रहा है कि गुजरात में जो वायरस फैला है, उसका सीधा कनेक्शन वुहान से है.

गुजरात में कोरोना के कारण ज्यादा मृत्यु दर की वजह इस वायरस के L-टाइप स्ट्रेन को बताया जा रहा है. L आकार वाले वायरस की चीन के वुहान में भी बहुलता पाई गई थी. L-स्ट्रेन वाला वायरस S स्ट्रेन वाले वायरस से ज्यादा घातक होता है.

गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर के एक वैज्ञानिक ने भी राज्य में L स्ट्रेन वाले वायरस की पुष्टि की है. गुजरात की आरोग्य सचिव जयंति रवि का कहना है कि गुजरात में जिन मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार कम हो रहा है या जिनकी मौत हो गई है, उनका रिर्चस किया गया है. इनमें L-स्ट्रेन वायरस पाए गए हैं, जो ज्यादा खतरनाक हैं.
 
L-स्ट्रेन वाले वायरस के कारण ही चीन के वुहान में तबाही मची थी. माना जा रहा है कि अमेरिका में भी L-स्ट्रेन वायरस के ही ज्यादा केस हैं. अमेरिका से ही गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है. ऐसे में राज्य में मृत्य दर ज्यादा होने के पीछे ये एक बड़ी वजह हो सकती है. 
 
वहीं, केरल में इसका S-टाइप स्ट्रेन मिल रहा है, जो L टाइप स्ट्रेन के सामने कमजोर है. दुनिया में जहां भी मौत की दर ज्यादा है, वहां वायरस का L-स्ट्रेन मिला है. बता दें कि देश में कोरोना के महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले गुजरात में हैं. यहां अब तक 3,301 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.FacebookTwitterEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *