भोपाल। मध्यप्रदेश के उमरिया में भारी बरसात व आंधी के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई।
महाकोशल-विंध्य के कई जिलों में रविवार को भी मौसम खराब रहा। उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, सतना, सीधी और डिंडौरी में बारिश हुई और ओले गिरे। इससे फसलों और खलिहान में रखे अनाज को नुकसान पहुंचा है। वहीं उमरिया में आकाशीय बिजली गिरने से चार मजदूरों और डिंडौरी में एक किसान की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।
तेज हवा के कारण कई पेड भी धराशायी हो गए। उमरिया में आकाशीय बिजली गिरने से जिन लोगों की मौत हुई है, वे सभी मजदूर लॉकडाउन के कारण कई दिनों से बेकार थे और रविवार को ही काम पर गए थे। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने कहा कि मृतकों के स्वजनों को चार-चार लाख रुपये की मदद दी जाएगी।
गेहूं की कटाई के समय पर बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। जो फसल खेत में खडी है वह भी पानी के कारण बर्बाद हो गई है। डिंडौरी के करंजिया में सब्जी की फसल चैपट हुई है। सीधी जिले के भुईमाड गांव में रविवार की सुबह तेज हवा के साथ बारिश और ओले भी गिरे। इससे सब्जी, आम सहित खलिहान में रखे गेहूं को भी नुकसान हुआ है।